लखनऊ,25 नवम्बर एएनएस। लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार को 100 वर्ष पूरा होने पर हार्दिक शुभकामनाएं। 100 वर्ष का समय सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है। इसके साथ अपार उपलब्धियों का एक जीता जागता इतिहास जुड़ा है। लखनऊ यूनिवर्सिटी से इतने सारे नाम निकले हैं कि सबके नाम लेना संभव नहीं है। मैं उन सभी का वंदन करता हूं। इस मौके पर उन्होंने स्मारकीय सिक्के और डाक टिकट का भी विनोचन किया। पीएम ने कहा विश्वविद्यालय को अपनी शैक्षणिक सीमाओं के अंतर्गत आने वाले जिलों में स्थानीय कौशल, स्थानीय उत्पादों से संबंधित पाठ्यक्रमों और कौशल विकास का विश्लेषण करना चाहिए। यह जरूरी है और इससे काफी लाभ होगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सौ साल की यात्रा में अनेक लोगों ने अनेक तरह से योगदान किया है। 100 साल की इस यात्रा में यहां से निकले व्यक्तित्व राष्ट्रपति पद पर पहुंचे। राज्यपाल बने। विज्ञान का क्षेत्र हो या न्याय का, राजनीतिक हो या प्रशासनिक, शैक्षणिक हो या सांस्कृतिक या फिर खेल का क्षेत्र, हर क्षेत्र की प्रतिभाओं को लखनऊ विश्वविद्यालय ने संवारा है। पीएम मोदी ने कहा कि
