लेह: 29 जून (ए) लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास श्योक नदी में शुक्रवार देर रात अचानक आई बाढ़ के कारण टी-72 टैंक पर सवार एक ‘जूनियर कमिशंड ऑफिसर’ (जेसीओ) समेत पांच सैन्यकर्मी डूब गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है।अधिकारियों ने बताया कि यह घटना लेह से 148 किलोमीटर दूर प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान रात करीब 1 बजे हुई, जब टी-72 टैंक पर सवार सैनिक मौजूद थे।रक्षा अधिकारियों ने बताया, “घटना के समय टैंक में पांच सैनिक सवार थे, जिनमें एक जेसीओ और 4 जवान शामिल थे। एक व्यक्ति का पता लगा लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश अभी भी जारी है।”