लेह, पांच अक्टूबर (ए) लद्दाख में कोरोना वायरस के 44 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 4521 तक पहुंच गए हैं।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि संक्रमण से 39 और मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1106 हो गई है, जिनमें 773 लेह जिले में और 333 करगिल जिले में हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान लेह जिले में 37 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जबकि करगिल जिले से सात लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
लद्दाख में इस वायरस के कारण 61 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3354 मरीज रविवार शाम तक ठीक हो चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इलाज के बाद रविवार को लेह जिले में 33 मरीजों को और करगिल जिले में छह रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।