लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले राष्ट्रीय December 21, 2020December 21, 2020Asia News ServiceSpread the loveलेह, 21 दिसम्बर (ए) लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में वायरस के मामले बढ़कर 9,279 हो गए। वहीं पिछले 24 घंटे में 78 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही उपचाराधीन लोगों की संख्या घटकर 355 हो गई।