लाकडाउन के दौरान लखनऊ में सूनी रही सड़के उत्तर प्रदेश लखनऊ April 18, 2021April 18, 2021Asia News ServiceSpread the love लखनऊ,18 अप्रैल( ए)। यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सरकार द्वारा आज लाकडाउन किये जाने के दौरान राजधानी लखनऊ की सड़कें रविवार को सूनी रहीं। इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।