लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी टटीरी ने किया पत्रकारों का सम्मान

उत्तर प्रदेश बागपत
Spread the love

बागपत,30 मई (ए)। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बागपत के अग्रवाल मंड़ी टटीरी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद बागपत के पत्रकारों को लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी द्वारा सम्मानित किया गया। लायंस नेत्र चिकित्सा केन्द्र अग्रवाल मंड़ी टटीरी में आयोजित सम्मान समारोह में आये पत्रकारों को पगड़ी और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रमुख समाजसेवी एवं मंड़लीय चैयरमेन विजन लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि पत्रकार एक सच्चा समाजसेवी होता है। पत्रकार राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है, इसी वजह से इसको राष्ट्र निर्माण का चौथा स्तम्भ कहा जाता है। कोरोना महामारी में पत्रकार बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। वह अपनी जान जोखिम में डालकर शासन-प्रशासन और आम जनता के बीच सेतु का कार्य कर रहे है। सरकार द्वारा की जा रही सहायताओं और योजनाओं को आम जनता तक पहुॅंचाने और आम जनता की परेशानियों को शासन-प्रशासन तक पहुॅचाने में बहुत अहम भूमिका अदा कर रहे है। उन्होने उन सभी पत्रकारों के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त कि जो कोरोना महामारी की वजह से इस संसार को असमय छोड़कर चले गये। कहा कि ऐसे कोरोना योद्धाओं को देश हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर समाजसेवी और आई सपोर्ट मशीन के मंड़लीय चैयरमैन लायन पंकज गुप्ता ने कहा कि देश को आजाद कराने में अखबारों ने बहुत ही अहम योगदान दिया था। इन अखबारों ने ही पूरे देश को अंग्रेजो के खिलाफ एकजुट किया। देश की आजादी में हजारों पत्रकारों ने अपना बलिदान दिया। कहा कि लोगों को उसका हक और इंसाफ दिलाने के लिये पत्रकार संघर्ष कर रहा है और अपनी लेखनी से लाखों-करोड़ो लोगों की सहायता कर रहा है। कहा कि ऐसे पत्रकार बंधुओं को सम्मानित करते हुए उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले पत्रकारो के साथ-साथ लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य मनोज मित्तल, सचिन सिंघल, आशुतोष मित्तल, अजय मित्तल, अनिल गाधी, मनोज गुप्ता, डा दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।