पटना, 26 सितम्बर एएनएस। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि जिसने चलाया पैदल बिहारी, बदल दो उसको अबकी बारी । उन्होंने कविता की इन पंक्तियों से बिहार में राजनीतिक बदलाव का आह्वान किया है। शनिवार को लालू प्रसाद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बिहार और बिहारी पर केंद्रित कविता पोस्ट की गई है। इस कविता में उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से लेकर कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर कटाक्ष किया है।
उन्होंने लिखा है कि जिसने चलाया पैदल बिहारी, बदल दो उसको अबकी बारी। जिसने छीनी नौकरी सारी, बदल दो उसको अबकी बारी। जिसने वोट से की गद्दारी, बदल दो उसको अबकी बारी। जिसके राज में हिंसा भारी, बदल दो उसको अबकी बारी। जिसने सबकी तरक्की मारी, बदल दो उसको अबकी बारी। इस कविता के साथ उन्होंने दो तस्वीरें और टैग की हैं… उनमें लिखा है- मजदूर सड़क पर है, घर-बार मांगता है। युवा सड़क पर है, रोजगार मांगता है।
