मुंबई, 30 अगस्त (ए) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बुधवार को लगातार दूसरे दिन यहां स्थित एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट पहुंचे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।.
सूत्रों ने बताया कि वह सुबह के समय अस्पताल पहुंचे।.एक दिन पहले यादव अपने बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे।
लालू यादव ने साल 2014 में इस अस्पताल में हृदय की सर्जरी कराई थी।
लालू और तेजस्वी 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में शिरकत के लिए मुंबई आए हैं।