लोकल फॉर दिवाली’ को अपनाएं, इससे अर्थव्यवस्था में नयी चेतना आएगी : मोदी उत्तर प्रदेश वाराणसी November 9, 2020November 9, 2020Asia News ServiceSpread the loveवाराणसी, नौ नवंबर (एएनएस ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को त्योहारों के मौसम में देशवासियों से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ‘‘लोकल फॉर दिवाली’’ का आह्वान किया और उम्मीद जताई कि इससे अर्थव्यवस्था में नई चेतना आ जाएगी।