Site icon Asian News Service

लोकायुक्त ने आठ सरकारी अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे

Spread the love

बेंगलुरु: आठ जनवरी (ए) लोकायुक्त अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बुधवार को परिवहन विभाग के एक संयुक्त आयुक्त सहित आठ सरकारी अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे।

जिन अधिकारियों से संबंधित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है उनमें बेंगलुरु की संयुक्त परिवहन आयुक्त शोभा, कदुर के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एस. एन. उमेश, बसवकल्याण स्थित लघु सिंचाई विभाग के निरीक्षक रवींद्र के नाम शामिल हैं।बेंगलुरु की संयुक्त परिवहन आयुक्त शोभा, कदुर के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एस. एन. उमेश, बसवकल्याण स्थित लघु सिंचाई विभाग के निरीक्षक रवींद्र, खानपुर के तहसीलदार प्रकाश श्रीधर गायकवाड़, तुमकुरु के सेवानिवृत्त सड़क परिवहन अधिकारी एस. राजू, गदग नगर पालिका के सहायक कार्यकारी अभियंता हुचेश उर्फ ​​हुचप्पा, बल्लारी स्थित पिछड़ा वर्ग विभाग के कल्याण अधिकारी आर. एच. लोकेश और रायचूर स्थित बेसकॉम कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता हुलिराजा से जुड़े परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं।अधिकारियों ने बेंगलुरु और अन्य जगहों पर इन अधिकारियों के घरों और दफ्तरों समेत कई जगहों पर छापे मारे। लोकायुक्त छापे के संबंध में और जानकारी बाद में साझा कर सकता है।

Exit mobile version