लोस चुनाव नतीजे: गुजरात के 265 में से 215 उम्मीदवारों की जमानत जब्त राष्ट्रीय June 5, 2024June 5, 2024Asia News ServiceSpread the loveअहमदाबाद: पांच जून (ए) गुजरात की 26 में से 25 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले 265 में से 215 उम्मीदवार अपनी ज़मानत तक नहीं बचा पाए। इनमें मायावती नीत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सभी 24 प्रत्याशी भी शामिल हैं।