मुंबई: दो अप्रैल (ए) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए जाने की प्रशंसा की। उन्होंने प्रस्तावित कानून को प्रगतिशील कदम करार देते हुए कहा कि यह संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द को प्रतिबिंबित करता है।
उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने भी विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह मुस्लिम समुदाय के हित में है।