वज्रपात की चपेट में आने से तीन की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

पटना, दो जुलाई (ए) बिहार में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अरवल जिले में दो लोगों और औरंगाबाद जिले में एक बच्ची की वज्रपात की चपेट में आने से मौत होने पर उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ हैं।.मुख्यमंत्री कार्यालय से रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुमार ने मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के तौर पर दिए जाने का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की, “सभी लोग खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम होने पर घरों में रहें और सुरक्षित रहें।”