पटना/नवादा, सात अगस्त (ए) बिहार के नवादा जिले में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गयी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये हैं।
नवादा जिले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अकबरपुर, पकरीबरावां, कादिरगंज और रोह थाना क्षेत्र में एक मां-बेटे समेत छह लोगों की मौत हो गयी है।