Site icon Asian News Service

वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर योगी, अखिलेश समेत कई नेताओं ने शोक जताया

Spread the love

वाराणसी: 26 नवम्बर (ए) उत्तर प्रदेश के वाराणसी की शहर दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार सात बार विधायक रह चुके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता श्याम देव राय चौधरी (85) का मंगलवार की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।

भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि दादा के नाम से मशहूर चौधरी कुछ दिनों से उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे।चौधरी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने शोक जताया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले मंगलवार को चौधरी का हालचाल जाना था और मुख्यमंत्री योगी भी अपने वाराणसी दौरे के दौरान चौधरी को देखने अस्पताल गए थे।

भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि श्याम देव राय चौधरी को ‘ब्रेन हेमरेज’ की वजह से इलाज के लिए महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनका निधन हो गया।

उन्होंने बताया कि दादा (चौधरी) के निधन से हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि चौधरी जनता में अपनी सहजता और सरलता की वजह से लोकप्रिय थे और उनके निधन से काशी ने एक लोकप्रिय नेता को खो दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, “वरिष्ठ राजनेता एवं पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी (दादा) का निधन अत्यंत दुःखद और भाजपा परिवार की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”

योगी ने कहा, “प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”

वहीं अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।”

कांग्रेस पार्टी की उप्र इकाई के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा, “मेरे साथ विधानसभा में लगातार सदस्य रहे ,जनप्रिय नेता सात बार के पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी जी ‘दादा’ का निधन अपूर्णीय क्षति है।”

राय ने कहा कि बाबा विश्वनाथ जी अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे। ॐ शांति।

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा, “वाराणसी दक्षिण से सात बार रहे भाजपा विधायक श्यामदेव राय चौधरी जी ‘दादा’ के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों व को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति:।”उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शोक संदेश में कहा, “जनसेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। स्नेह भाव से हम सभी उन्हें ‘दादा’ कहते थे।”

पाठक ने कहा, “उन्होंने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे। उनका जाना काशी के साथ-साथ पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!”

भाजपा नेताओं ने बताया कि श्याम देव राय चौधरी 1989 से 2017 तक लगातार शहर दक्षिणी विधानसभा सीट के सात बार विधायक रहे। भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके श्याम देव राय 2007 और 2012 में प्रोटेम स्पीकर भी रहे।

Exit mobile version