चंडीगढ़,16 दिसंबर (ए)। कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
हालांकि, कांग्रेस नेता ने यह नहीं बताया कि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू आम चुनाव लड़ेंगी या नहीं। पूर्व सांसद सिद्धू साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व सीट से हार गए थे।कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू ने बठिंडा में पत्रकारों से कहा, “सिद्धू लोकसभा (चुनाव) नहीं लड़ेगा।”यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पत्नी आम चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा, “इस सवाल का जवाब केवल वही दे सकती हैं।”