Site icon Asian News Service

वाराणसी में मिले 150 नये कोरोना पॉजिटिव

Spread the love

वाराणसी,21 सितम्बर एएनएस ।यूपी के वाराणसी जनपद में सोमवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 150 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 11771 हो गया है।

इसके अलावा होम आइसोलेशन कर रहे 160 लोगों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है और अब स्वस्थ हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज किसी भी कोविड मरीज की अस्पताल से छुट्टी नहीं हुई है।

जनपद में वर्तमान में 1615 एक्टिव कोरोना केस हैं। अब तक कुल 9965 लोग इस बिमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं आज हुई एक मौत के बाद जनपद में अब तक कुल 191 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

Exit mobile version