वाहन के कुंए में गिरने से छह लोगों की मौत छतरपुर मध्य प्रदेश December 9, 2020December 9, 2020Asia News ServiceSpread the loveछतरपुर, (मप्र) नौ दिसंबर (ए) छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर दीवान जी का पुरवा गांव के पास एक वाहन के कुंए में गिर जाने से वाहन सवार छह लोगों की मौत हो गयी।