रायपुर,07 नवम्बर एएनएस। रायपुर पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं और जनता के साथ मिलकर बड़े ही सादगी से जन्मदिन मनाया ।जन्मदिवस कार्यक्रम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भगवान से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने से बड़ो को प्रणाम कर किये कार्यक्रम की शुरुवात डॉ.विकास पाठक ने विकास उपाध्याय का किये तिलक वंदन विधायक विकास उपाध्याय ने अपने जन्मदिवस पर कहा कि ये कार्यकर्ता और जनता की मेहनत और प्यार है आज कोरोना काल चल रहा है आज कोविड-19 से बचाव हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी है इसी कोविड-19 से बचाव के लिए पाठक क्लीनिक में वार्ड की जरूरतमंद एवं आम जनता को भाप मशीन वितरण किया गया साथ ही मशीन किंस तरह स्तेमाल करना है इसकी भी जानकारी दी गई इस मशीन से बच्चे एवं बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग सुबह शाम भाप लेकर इस बीमारी से अपने ओर अपने परिवार को बचा सकते है इसके साथ ही यह भी कहा कि बिना काम के अगर जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकले और मास्क लगतार अपने चेहरे पर लगाये रखे इस कार्यक्रम में गुढ़ियारी ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष सोमेन चटर्जी,दाऊलाल साहू,बसंत तिवारी,किशन बाजारी,हरीश साहू,ईश्वर चक्रधारी,डॉ.अन्नू साहू,रामदास कुर्रे,हेमलाल नायक,अरुण सारंग,मनोज साहू,सुनील साहू,विजय देवांगन,मधुसूदन खंडेलवाल,अनिल शर्मा,पप्पू मिश्रा,मनोज दहाते एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुये।
