विपक्षी दलों की बैठक, लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ साझा रणनीति तय करने पर मंथन राष्ट्रीय June 23, 2023June 23, 2023Asia News ServiceSpread the loveपटना, 23 जून (ए) विपक्ष के 15 राजनीतिक दलों के नेताओं ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कड़ी चुनौती देने के मकसद से शुक्रवार को यहां साझा रणनीति पर मंथन किया।.