Site icon Asian News Service

विपुल जैन राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न अवार्ड 2024 से अलंकृत

Spread the love

नई दिल्ली। नई दिल्ली के एलटीजी मंड़ी हाउस में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद नई दिल्ली भारत द्वारा राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से प्रशासनिक, राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से आयी जानी-मानी हस्तियों ने शिकरत की। फिलिस्तीन दूतावास के काउंसलर बेसम एफ हेलिस, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के मुख्य सचिव संजीव कुमार आदि ने अवार्ड शो में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। असीम एफ हेलिस ने फिलिस्तीन देश की ओर से फिलिस्तीनियों का समर्थन करने के लिए भारत का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित हुए नेशनल अवार्डी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता विपुल जैन बागपत को उनके सामाजिक सेवा कार्यो के लिए राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न अवार्ड 2024 से अलंकृत किया गया। आईएचआरपीसी के चेयरमैन डाक्टर टीएम ओंकार ने बताया कि राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न पुरस्कार एक प्रतिष्ठित सम्मान है। यह सम्मान विपुल जैन बागपत को दूसरों की मद्द करने के लिए निस्वार्थ समर्पण, सामाजिक समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण योगदान, समाज पर अपनी कार्यशैली से सकारात्मक प्रभाव डालने, समाज के विभिन्न धर्मो के लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ाने, निस्वार्थ सेवा और अपने कार्यो और लेखनी के माध्यम से मानवाअधिकारों को संरक्षित करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। विपुल जैन ने राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न अवार्ड 2024 से सम्मानित किये जाने पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के चेयरमैन डाक्टर टीएम ओंकार, प्रेसीडेंट डाक्टर दीपक मित्तल और उनकी समस्त टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि मेरी यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नही बल्कि उन सभी लोगों की है जो मेरा सेवार्थ कार्यो के लिए सहयोग करते है।

Exit mobile version