Site icon Asian News Service

वीडियो में कुछ लोग गायों को नदी में फेंकते दिखे, चार पर मामला दर्ज

Spread the love

सतना: 28 अगस्त (ए) मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक दर्जन से अधिक गायों को उफनती नदी में धकेलने का एक वीडियो वायरल होने के बाद एक नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार दोपहर को नागौद थाना क्षेत्र के एक स्थान पर सतना नदी के किनारे से लगभग 15 गायों को उसमें धकेला दिया गया और उनमें से कुछ गाय डूब गईं।नागौद पुलिस थाने के प्रभारी अशोक पांडे ने बताया, “मंगलवार की शाम को बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे कुछ लोगों द्वारा गायों को सतना नदी में फेंके जाने का एक वीडियो सामने आया। इस पर संज्ञान लेते हुए एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया, और फिर मामला दर्ज किया गया।”

उन्होंने बताया कि चार लोगों की पहचान बेटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में की गई है। इन पर मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह कानून राज्य में गायों की हत्या को रोकता है। साथ ही, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

पांडे ने बताया कि घटना मंगलवार की दोपहर में हुई।

उन्होंने बताया, “शुरुआती जानकारी के अनुसार, करीब 50 गायें थीं और उनमें से 15 से 20 की मौत हो गई। बचाव अभियान जारी है।”

पांडे ने बताया कि नदी में फेंकी गई गायों की सही संख्या और उनकी मौत का पता जांच के बाद ही चलेगा। पुलिस ने बताया कि जांच और आरोपियों की तलाश की जा रही है

Exit mobile version