Site icon Asian News Service

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामला: ईडी ने श्रवण गुप्ता की और संपत्तियां कुर्क कीं

Spread the love

नयी दिल्ली, 18 मार्च (ए)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में एम्मार एमजीएफ के पूर्व प्रबंध निदेशक श्रवण गुप्ता के दिल्ली में स्थित 16 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य के एक भूखंड और फार्महाउस को कुर्क कर लिया है। केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इस मामले में गुप्ता के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था और नवंबर 2019 में देश से भागने के बाद उनके खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही जारी है।ईडी ने कहा, “गुप्ता को अपने लाभकारी स्वामित्व के तहत आने वाली स्विटजरलैंड की नैटिल ओवरसीज इंक, ब्रिटेन में स्थित टाइमकीपर लिमिटेड, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, हॉल पार्क होल्डिंग्स लिमिटेड जैसी कंपनियों के जरिए अपराध से अर्जित आय प्राप्त हुई।”

बयान में कहा गया है, “अपराध से अर्जित आय मॉरीशस स्थित एक मुखौटा कंपनी से प्राप्त की गई थी, जिसे इटली में स्थित अगस्ता स्पा से रक्षा सौदे में रिश्वत मिली थी।”

उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी 2014 को, भारत ने भारतीय वायुसेना को 12 एडब्ल्यू-101 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए फिनमेकेनिका की ब्रिटिश सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ हुए अनुबंध को अनुबंध संबंधी दायित्वों के कथित उल्लंघन और अन्य आरोपों के चलते खत्म कर दिया था।एजेंसी ने 2014 में सीबीआई की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए धनशोधन का मामला दर्ज किया था।

Exit mobile version