पुणे: 25 अप्रैल (ए)।) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में अपने पिता संतोष जगदाले और अंकल कौस्तुभ गणबोटे को खोने वाली आसावारी जगदाले ने इस भयावह घटना को बयान करते हुए कहा कि हमलावर इंसान नहीं बल्कि राक्षस थे।
मंगलवार दोपहर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकवादियों की गोलीबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है और दुनिया भर में इसकी निंदा की गई है।आसावारी ने कहा, ‘वे इंसान नहीं, राक्षस थे