शांति से ही मणिपुर की समस्या का समाधान निकलेगा : प्रधानमंत्री मोदी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (ए)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में शांति लौट रही है। उन्होंने राज्य के लोगों से वहां की समस्याओं का समाधान खोजने के लिए शांति की राह पर आगे बढ़ने का आग्रह किया।.

लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मणिपुर से नियमित रूप से शांति की खबरें आ रही हैं और केंद्र तथा राज्य सरकार वहां की समस्याओं का समाधान खोजने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।.