गाजीपुर,02 अक्टुबर(एएनएस)। सादात तथा बहरियाबाद थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने बड़ागाँव मोड़ पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर शातिर लूटेरे अपराधी को दबोचने में सफल रही।
गिरफ्त में आया अभियुक्त आनन्द यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम मालपार थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ का निवासी है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त ने सादात थाना क्षेत्र के मजूई चौराहे पर पन्द्रह अगस्त को हुए हत्या के प्रयास व थाना क्षेत्र बहरियाबाद में गत दस सितम्बर को हुई बाइक व पैसा लूटने की घटना कारित किया था।
गिरफ्तार अभियुक्त थाना बहरियाबाद पर पंजीकृत मुकदमा सं. 59/2019 धारा 394 आईपीसी से सम्बन्धित लूट की मोटर साईकिल व थाना क्षेत्र सादात में घटित हत्या के प्रयास की घटना में प्रयुक्त नाजायज देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस थाना सादात अन्तर्गत बड़ागांव मोड़ चिरैयाकोट- सैदपुर मार्ग पर कल रात करीब साढ़े आठ बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्त आनन्द यादव ने बताया कि मोटर साईकिल को मै और अच्छे यादव व सोनू यादव मरदापुर सादात के साथ दिनांक दस सितम्बर को प्यारेपुर चौराहे के आगे पुल के पास से असलहा दिखाकर लूटे थे और दूसरे पीछे बैठे व्यक्ति से ₹ 5000/- छीने थे।
इसके बाद उसने बताया कि पन्द्रह सितम्बर को वह अच्छे यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी मजुई थाना सादात, सोनू यादव पुत्र सिद्दू यादव निवासी मजुई थाना सादात गाजीपुर तथा सुनील यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी सराय भादी थाना तरवाँ आजमगढ़ व एक व्यक्ति अज्ञात के साथ मिलकर बहरियाबाद से लूटी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं उसको लूटने में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर मजुई पेट्रोल पम्प थाना सादात के पास इकट्ठा हुए थे। वहीं से मजूई चौराहे से सत्यम उर्फ संतोष उर्फ काटू यादव तथा चंदन यादव एवं नंदू यादव से उमेश राम के आने का लोकेशन लेने लगे। शाम करीब 5:50 बजे के आस-पास इन लोगो ने लोकेशन दिया कि उमेश राम नाई की दुकान में दाढ़ी सेट कराने आया है। जैसे ही उमेश राम दाढ़ी सेट कराकर साइकिल से अपने घर के लिए निकला तो उक्त पांचों लोगों द्वारा पीछा करके अम्बेडकर गेट मजूई के पास ही समय करीब 18.30 बजे उमेश राम को गोली मार दिया, जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। घटना मे अच्छे यादव एवं उसके भाई नंदू यादव ने पूर्व मे हुए विवाद एवं रंजिश के कारण उमेश राम को मारने के लिए 50000/रुपये की सुपारी दी थी।
गिरफ्तार शातिर अपराधी के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेंज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्र व थानाध्यक्ष बहरियाबाद श्री रामनेवास,उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ,कान्सटेबल गण बबलू कुमार, रामराज, संदीप कुमार व गुरु प्रसाद सिंह शामिल रहे।
के प्रयास व थाना क्षेत्र बहरियाबाद में गत दस सितम्बर को हुई बाइक व पैसा लूटने की घटना कारित किया था।
गिरफ्तार अभियुक्त थाना बहरियाबाद पर पंजीकृत मुकदमा सं. 59/2019 धारा 394 आईपीसी से सम्बन्धित लूट की मोटर साईकिल व थाना क्षेत्र सादात में घटित हत्या के प्रयास की घटना में प्रयुक्त नाजायज देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस थाना सादात अन्तर्गत बड़ागांव मोड़ चिरैयाकोट- सैदपुर मार्ग पर कल रात करीब साढ़े आठ बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्त आनन्द यादव ने बताया कि मोटर साईकिल को मै और अच्छे यादव व सोनू यादव मरदापुर सादात के साथ दिनांक दस सितम्बर को प्यारेपुर चौराहे के आगे पुल के पास से असलहा दिखाकर लूटे थे और दूसरे पीछे बैठे व्यक्ति से ₹ 5000/- छीने थे।
इसके बाद उसने बताया कि पन्द्रह सितम्बर को वह अच्छे यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी मजुई थाना सादात, सोनू यादव पुत्र सिद्दू यादव निवासी मजुई थाना सादात गाजीपुर तथा सुनील यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी सराय भादी थाना तरवाँ आजमगढ़ व एक व्यक्ति अज्ञात के साथ मिलकर बहरियाबाद से लूटी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं उसको लूटने में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर मजुई पेट्रोल पम्प थाना सादात के पास इकट्ठा हुए थे। वहीं से मजूई चौराहे से सत्यम उर्फ संतोष उर्फ काटू यादव तथा चंदन यादव एवं नंदू यादव से उमेश राम के आने का लोकेशन लेने लगे। शाम करीब 5:50 बजे के आस-पास इन लोगो ने लोकेशन दिया कि उमेश राम नाई की दुकान में दाढ़ी सेट कराने आया है। जैसे ही उमेश राम दाढ़ी सेट कराकर साइकिल से अपने घर के लिए निकला तो उक्त पांचों लोगों द्वारा पीछा करके अम्बेडकर गेट मजूई के पास ही समय करीब 18.30 बजे उमेश राम को गोली मार दिया, जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। घटना मे अच्छे यादव एवं उसके भाई नंदू यादव ने पूर्व मे हुए विवाद एवं रंजिश के कारण उमेश राम को मारने के लिए 50000/रुपये की सुपारी दी थी।
गिरफ्तार शातिर अपराधी के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेंज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्र व थानाध्यक्ष बहरियाबाद श्री रामनेवास,उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ,कान्सटेबल गण बबलू कुमार, रामराज, संदीप कुमार व गुरु प्रसाद सिंह शामिल रहे।