Site icon Asian News Service

शादी बनी चर्चा का बिषय,जुड़वा बहनें पिंकी-रिंकी ने एक ही लड़के के गले में डाली वरमाला

Spread the love

मुंबई,04 दिसम्बर (ए) । महाराष्ट्र के सोलापुर में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, आईटी इंजीनियर जुड़वां बहनों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मलशीरस तालुका में शादी की है। लड़के और लड़की के परिवार वालों को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं थी। सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये शादी वैध है या नहीं? बताया जा रहा है कि जुड़वा बहनें पिंकी और रिंकी आईटी इंजीनियर हैं और मुंबई में काम करती हैं। दोनों बहनों ने अतुल नाम के शख्स से शादी करने का फैसला किया, क्योंकि वे बचपन से एक ही घर में एक साथ रह रही थीं। मराठी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हा अतुल मलशीरस तालुका का रहने वाला है। मुंबई में उसका ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय है। कुछ दिन पहले पिता के निधन के बाद लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं। एक बार जब रिंकी और पिंकी की मां बीमार हो गईं तो दोनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए अतुल की कार का इस्तेमाल किया। इसी दौरान अतुल दोनों जुड़वां बहनों के करीब आ गया।

Exit mobile version