बिजनौर (उप्र) 28 नवंबर (ए) बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार एक किशोर व एक युवक की गन्ना लदे ट्रक की टक्कर से मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.
थाना अफजलगढ़ के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात कालागढ़-कादराबाद मार्ग पर धर्मकांटा के पास बाइक से आ रहे हिदायतपुर चौहड़वाला निवासी बोबी चौहान (19) और लवी चौहान (17) की बाइक सामने से आ रहे गन्ने से भरे ट्रक से टकरा गयी।.