Site icon Asian News Service

शिंदे ने साधा ठाकरे पर निशाना, कहा- उनकी सरकार के दौरान फर्जी काम हुए

FILE PHOTO- Eknath Shinde

Spread the love

छत्रपति संभाजीनगर, पांच दिसंबर (ए) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग वर्तमान सरकार की पहल की आलोचना कर रहे हैं, उन्होंने अपनी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के दौरान खुद ही ”फर्जी काम” किया।.

शिंदे महाराष्ट्र के बीड जिले के परली में अपनी सरकार की ‘शासन अपल्या दारी’ (सरकार आपके द्वार) पहल के बारे में बोल रहे थे। इस पहल का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों के दरवाजे पर पहुंचाना है।.उन्होंने कहा, ”शासन अपल्या दारी’ पहल को कुछ लोग फर्जी बता रहे हैं। लेकिन जिन लोगों ने अपने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान फर्जी काम किये, वे उन लोगों का अपमान कर रहे हैं जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यहां आ रहे हैं।’शिंदे ने कहा, ‘जो लोग ढाई साल तक घर से काम करते रहे, वे आम लोगों का दर्द नहीं समझ सकते। उन्हें डर है कि आने वाले चुनावों में उनका क्या होगा… जनता उन्हें उचित जवाब देगी।’

Exit mobile version