भोपाल,20 नवम्बर एएनएस । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में बना‘गुपकार गठबंधन’ वास्तव में ‘गुप्तचर संगठन’ है जिससे जुड़े लोग पाकिस्तान और चीन के लिए जासूसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस ‘‘देश विरोधी गुपकार गठबंधन’’ के साथ खड़ी है। चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इसे गुपकार संगठन कहूं या गुप्तचर संगठन कहूं, ये तो चीन एवं पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोग हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वस्तुत: यह कोई गठबंधन नहीं है। रोशनी कानून की आड़ में इस गुपकार के संगठन के नेताओं ने 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन हड़प ली।
