Site icon Asian News Service

शिवसेना (यूबीटी) ने मुख्यमंत्री के खिलाफ दिवंगत आनंद दीघे के भतीजे को मैदान में उतारा

FILE PHOTO- Eknath Shinde

Spread the love

ठाणे: 23 अक्टूबर (ए) ठाणे में एक रोमांचक चुनावी लड़ाई की स्थिति बन रही है, जहां उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ शिवसेना के वरिष्ठ नेता दिवंगत आनंद दीघे के भतीजे केदार दीघे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

शिंदे दिवंगत आनंद दीघे को अपना राजनीतिक मार्गदर्शक बताते रहे हैं।शिवसेना (यूबीटी) की ठाणे जिला इकाई के प्रमुख केदार दीघे कोपरी-पचपाखड़ी सीट पर शिंदे को चुनौती देंगे। मुख्यमंत्री इसी सीट से विधायक हैं।शिवसेना (यूबीटी) ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी।पूर्व सांसद और उद्धव ठाकरे के करीबी राजन विचारे को ठाणे विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक संजय केलकर के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, क्योंकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अविनाश जाधव को टिकट दिया है। ठाणे जिले के कल्याण ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और पूर्व विधायक सुभाष भोईर का मुकाबला मनसे के मौजूदा विधायक राजू पाटिल से होगा।

चुनाव तैयारियों की देखरेख कर रहे ठाणे के सांसद नरेश म्हस्के ने बताया कि मुख्यमंत्री शिंदे 28 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

शिंदे 2009 से शिवसेना (अविभाजित) उम्मीदवार के रूप में कोपरी-पचपाखड़ी निर्वाचन क्षेत्र से जीतते आ रहे हैं।

उन्होंने 2019 के चुनावों में कांग्रेस के संजय घाडीगांवकर को 89,000 से अधिक मतों से हराया।

Exit mobile version