संयुक्त किसान मोर्चा को शर्तों के साथ रामलीला मैदान में महापंचायत करने की अनुमति मिली
Asia News Service
New Delhi: Farmers during the 'Kisan Garjana' rally, organised by Bharatiya Kisan Sangh (BKS), at Ramleela Maidan in New Delhi Monday, Dec. 19, 2022. The primary demand of the farmers is remunerative prices on the basis of input cost, rollback of GST on all kinds of farming activities and withdrawal of permission for GM crops. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI12_19_2022_000165B)
Spread the love
नयी दिल्ली: 13 मार्च (ए) दिल्ली पुलिस ने किसानों को शर्तों के साथ 14 मार्च को रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत आयोजित करने की अनुमति दे दी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
किसानों से कहा गया है कि महापंचायत में पांच हजार से अधिक लोग नहीं जुटने चाहिए, साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर भी पाबंदी रहेगी।