संसद भवन भारत की गाथा का रहा है गवाह राष्ट्रीय August 12, 2022August 12, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 12 अगस्त (ए) स्व-शासन की ओर पहले कदम से लेकर आजादी की सुबह तक और फिर देश के परमाणु शक्ति के रूप में उभरने तथा उससे आगे तक, मौजूदा संसद भवन की इमारत 1927 में अपने वजूद में आने के बाद से भारत की गाथा की गवाह रही है।