सच्चे समाजवादी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पा रही है सपा : आदित्यनाथ

राष्ट्रीय
Spread the love

लखनऊ: 24 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा न तो सनातन धर्म के प्रति सम्मान दिखा रही है और न ही सच्चे समाजवादी के रूप में अपने कर्तव्यों को निभा रही है।आदित्यनाथ ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यहां महाकुंभ की चर्चा हुई। मुझे अच्छा लगा कि नेता प्रतिपक्ष ने महाकुंभ की एक घटना के बारे में बहुत सारी बातें कहीं। अयोध्या के बारे में भी उन्होंने बड़ी चर्चा की। मुझे अच्छा लगा कि आपने महाकुंभ को भी स्वीकार किया और सनातन परंपरा को भी स्वीकार किया। वैसे मान्यता यह है कि समाजवादी जब अंतिम पायदान पर खड़ा होता है तो उसे धर्म की याद आती है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आपके साहस को मैं धन्यवाद भी दूंगा कि आज आपने कहा कि मैं सनातनी हूं। पहले तो आप लोग राम के अस्तित्व को ही नकार गये थे। भगवान राम और भगवान कृष्ण के प्रति आस्था न होना डॉक्टर लोहिया को भी झुठलाने जैसा है। मुझे लगता है कि यह यही दिखाता है कि आप लोग न सनातन धर्म के प्रति सम्मान व्यक्त कर पा रहे हैं और न ही सच्चे समाजवादी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पा रहे हैं।उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर बने हुए कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम ही बदल दिया था। वर्ष 2012 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी तब पार्टी के तत्कालीन मुखिया ने कहा था कि आंबेडकर जी के नाम पर और सामाजिक न्याय से जुड़े अन्य महापुरुषों के नाम पर जो भी स्मारक बने हैं, उनको तोड़कर वह मैरिज लॉन बना देंगे।’’

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘क्या यह सच नहीं है कि उस दौरान समाजवादी पार्टी ने न केवल बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर बल्कि मान्यवर कांशीराम के नाम पर भी लखनऊ के भाषा विश्वविद्यालय का नाम बदल दिया था। गेस्ट हाउस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में तो चर्चा ही क्या करनी है।’’