Site icon Asian News Service

सड़क किनारे खड़े कंटेनर में कार घुसी, दो चचेरे भाइयों की मौत

Spread the love

जयपुर: 13 अप्रैल (ए) राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक में कार के घुस जाने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा सीकर के सदर थाना क्षेत्र के रशीदपुरा गांव में हुआ। कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हनुमानराम ने बताया कि हादसे में दो चचेरे भाइयों अनिल महला (29) और कृष्ण जाखड़ (25) की मौत हो गई जबकि कृष्ण का दोस्त श्रवण (25) घायल हो गया। उसे सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों भाइयों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।

हनुमानराम ने बताया कि अनिल दुबई में काम करता था और आज वह जयपुर हवाई अड्डे पहुंचा था तथा उसे लेने के लिए कृष्ण और उसका दोस्त श्रवण सीकर से जयपुर आए थे।

पुलिस ने बताया कि जयपुर से लौटते समय, सीकर के रास्ते में, रशीदपुरा गांव के पास, उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version