मेदिनीनगर, 24 दिसम्बर (ए) झारखंड के मेदिनीनगर से दो किलोमीटर दूर चौनपुर थानान्तर्गत शाहपुर में शुक्रवार सुबह एक टेम्पो और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में टेम्पो चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और टेम्पो में सवार यात्रियों समेत छह राहगीर घायल हो गए।
