नयी दिल्ली, 10 मई (ए) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने 2024 तक सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है और सड़क हादसों की कतई कोई गुजाइंश नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का सामूहिक ढंग से समाधान करने के लिए संबंधित पक्षों को संवेदनशील बनाने पर जोर भी दिया। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक दुर्घटना वाले स्थानों (ब्लैक स्पॉट) के संदर्भ में तत्काल कदम उठाये जाने चाहिए।