सड़क हादसे में चार की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

हिसार: छह मार्च (ए) हरियाणा के हिसार जिले में एक विवाह समारोह से लौट रहे चार दोस्तों की कार पेड़ से टकरा गई जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार देर रात हरिकोट गांव के पास हुआ।मृतकों की पहचान अंकुश, हितेश और निखिल के रूप में हुई है। सभी हिसार के अलग-अलग गांवों के निवासी थे।

हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चारों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए