मेरठ 28 अक्टूबर (ए)। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सैय्यद रिहान आज कांग्रेस में शामिल हो गये। रिहान के साथ साथ फलावदा नगर पालिका के चेयरमैन अब्दुल समद, अशोक भारती, अकरम सभासद सैकड़ों नेताओं ने समाजवादी पार्टी छोड़कर कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इन सभी नेताओं को जिलाध्यक्ष अवनीश काजला तथा शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस की विधिवत सदस्यता दिलाई ।
अवनीश काजला ने रिहान और उनके साथियों के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि इनके आने से कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी ।
कांग्रेस के स्थानीय प्रवक्ता हरिकिशन आम्बेडकर ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी, दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलन्द करने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी जी की जनता में बढ़ती लोकप्रियता से प्रेरित होकर भाजपा, सपा, बसपा सहित अन्य दलों के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।