अलीगढ़ (उप्र): 19 अप्रैल (ए)।
करणी सेना के इसी कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव के खिलाफ भी इस तरह आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करते हुए बयान दिया था।सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले करणी सेना के नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद करणी सेना के नेता मोहन चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले भी उन पर मुकदमा दर्ज था. बीते हफ्ते मोहन चौहान पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन को गोली मारने वाले को इनाम देने की घोषणा पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था. इन दोनों मामलों में उन्हें शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है.