बलिया (उप्र), 29 अप्रैल (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) ने बलिया नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद के पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय को छह साल और तीन अन्य नेताओं को एक-एक वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।.
सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने शनिवार को बताया कि पार्टी ने बलिया नगर पालिका परिषद के चुनाव में लक्ष्मण गुप्ता को अध्यक्ष पद के लिए अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। गुप्ता के खिलाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं।.