सपा सरकार में लोग डर से कांपते थे, भाजपा सरकार में माफिया डर से कांपता है : प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश मिर्जापुर May 26, 2024May 26, 2024Asia News ServiceSpread the loveमिर्जापुर (उप्र) 26 मई (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने मिर्जापुर को बदनाम किया और पूरे उत्तर प्रदेश तथा पूर्वांचल को माफिया के लिए ‘‘पनाहगाह’’ बना दिया है।