नयी दिल्ली: दो फरवरी (ए) दिल्ली पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल से अपहृत चार महीने के शिशु को सकुशल बचा लिया है और इस सिलसिले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि 29 जनवरी को बिहार की 32 वर्षीय एक महिला ने अस्पताल से अपने नवजात बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला दूध खरीदने गई थी और उसने अपने बच्चे को किसी अज्ञात महिला को सौंप दिया था। उन्होंने बताया कि वापस लौटने पर महिला और बच्चा दोनों गायब थे।पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेन्द्र चौधरी ने बताया, ‘‘सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।’’
अधिकारी ने बताया कि एक टीम गठित की गई, जिसने सीसीटीवी फुटेज की जांच-पड़ताल की और आरोपी महिला के छोड़े गए बैग से मेट्रो और बस टिकट समेत महत्वपूर्ण सुराग मिले।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह बच्चे को ऑटो-रिक्शा में लेकर भीम राव आंबेडकर अस्पताल की ओर गई है। उन्होंने बताया कि जांच में पुलिस को उसके पति राजीव के नाम पर पंजीकृत कार मिली।
उन्होंने बताया कि 30 जनवरी की सुबह अलीपुर इलाके की आंबेडकर कॉलोनी में छापेमारी की गई, जहां आरोपी नीतू (35) को गिरफ्तार कर लिया गया और शिशु को सकुशल बचा लिया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नीतू ने स्वीकार किया कि उसने अपने पति और ससुराल वालों को धोखा देने के लिए गर्भवती होने का नाटक किया था।
पुलिस के अनुसार 29 जनवरी को उसने उन्हें बताया कि उसने बच्चे को जन्म दिया है और उसके पति और ससुर उसे अपहृत बच्चे के साथ अस्पताल से ले गये।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है।