भोपाल,17 अगस्त (ए)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की इंदौर-उज्जैन यात्रा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जीतू पटवारी ने कहा कि सिंधिया जी ने कांग्रेस की सरकार गिराई तो उन्होनें भाजपा कार्यालय में सदस्यता ग्रहण कर कर दो बातें कही थी, एक कि मैं सम्मान के लिए राजनीति करता हूँ और दूसरा जनसेवा मेरा प्रमुख लक्ष्य है जो मेरी पारिवारिक विरासत है। जीतू पटवारी के कहा कि फिर सिंधिया जी अगर सम्मान की बात के लिए आपने पार्टी छोडी थी तो अब आप क्यों दर-दर भटक रहे है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले दो प्रमुख चेहरे थे एक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और दूसरा सिंधिया जी। सिंधिया जी ने कहा कि मुझसे कहा कि सड़क पर आ जाओ तो मैं सड़क पर आ गया और सरकार को भी सड़क पर ले आए। जीतू पटवारी ने कहा कि वो उनके ईगो अहंकार, हटधर्मिता और मैं हूँ को बताने के लिए उन्होनें यह निर्णय लिया और मैं मानता हूँ कि वो सफल हो गए।