लखनऊ: 29 जुलाई (ए)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र में सरकार विधायकों द्वारा राज्य के विकास और लोगों की समस्याओं पर उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री ने सत्र शुरू होने से पहले विधानभवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि राज्य का बजट फरवरी में पारित हो चुका है और मानसून सत्र में प्रदेश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार सदन में अनुपूरक मांगें पेश करेगी।उन्होंने कहा कि इस सत्र में अनुपूरक बजट के साथ विधायिका के लंबित कार्य भी पूरे होंगे। कहा कि सदन में गरिमापूर्ण तरीके से चल रही परिचर्चा को बनाए रखने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भी है। उम्मीद जताई कि विपक्षी दलों के विधायक सदन की गरिमा को बनाए रखने में सहयोग देंगे। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे।