सात महीने बाद खुला सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान

राष्ट्रीय
Spread the love

बारीपदा (ओडिशा), एक नवंबर (ए) कोविड-19 महामारी के चलते सात महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद रविवार को सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान आंगतुकों के लिए खोल दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सिमलीपाल बाघ संरक्षित क्षेत्र (एसटीआर) के सहायक वन संरक्षक एक के बिस्वाल ने बताया कि दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए पहले दिन दो द्वारों से 258 पर्यटक 40 गाड़ियों से राष्ट्रीय उद्यान में दाखिल हुए।

बिस्वाल ने बताया कि 175 पर्यटक पिटबाटा की ओर से 25 वाहनों से उद्यान में पहुंचे जबकि कलियानी द्वार से 15 गाड़ियों से 83 पर्यटक दाखिल हुए। बिस्वाल ने उद्यान के कर्मियों के साथ मिलकर पर्यटकों को प्रवेश मार्गों पर गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया।

वन संरक्षक ने कहा, ‘‘ आंगुतकों में बड़ा उत्साह था। प्रवेश और निकास द्वारों पर यात्रियों, उनके सामान की स्कैनिंग की गयी। पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।’’