सिक्किम में 3.5 तीव्रता का भूकंप

राष्ट्रीय
Spread the love

गंगटोक, 12 नवंबर (ए) सिक्किम के कुछ हिस्सों में मंगलवार अपराह्न में 3.5 तीव्रता का भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की संपत्ति या जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में बताया, ‘‘सिक्किम के गंगटोक में 12 नवंबर को अपराह्न दो बजकर 36 सेकेंड पर 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र 27.29 डिग्री अक्षांश और 88.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से करीब पांच किलोमीटर नीचे था।’’

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र गंगटोक से 16 किलोमीटर पश्चिम में पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था।