सिब्बल ने नीट परीक्षा मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 15 जून (ए) राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) मुद्दे पर केंद्र पर निशाना साधा और इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया।

यह परीक्षा 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें लगभग 24 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परिणाम 14 जून को घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो जाने के कारण परिणाम 4 जून को ही घोषित कर दिये गये।