मुरैना: 19 अक्टूबर (ए) मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में शनिवार को रसोई गैस सिलेंडर फटने के कारण एक मकान ढह गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मकान के मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका है।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना मुरैना शहर के इस्लामपुरा इलाके में दोपहर के समय हुई।अधिकारी के अनुसार, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), दमकल विभाग और स्थानीय नगर निकाय की टीमें राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान जारी है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि परिसर में एलपीजी सिलेंडर से रिसाव के कारण आग लगी और विस्फोट की वजह से मकान ढह गया।
कुछ मीडिया खबरों में पहले दावा किया गया था कि विस्फोट एक पटाखा कारखाने में हुआ।
वहीं पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की।