वाराणसी, 27 नवंबर एएनएस। पीएम नरेन्द्र मोदी के 30 नवंबर के काशी दौरे को लेकर शुक्रवार को दोपहर सीएम योगी वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी काशी में रहने के दौरान उन स्थानों का निरीक्षण करेंगे जहां पीएम मोदी को जाना है। इस क्रम में योगी सबसे पहले राजातालाब के खजुरी स्थित जनसभा स्थल पहुंचे।खजुरी से सीएम योगी हेलीकाफ्टर से गंगा पार स्थित डोमरी के सूजाबाद में बने हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से कार द्वारा चार सौ मीटर दूर स्थित गंगा घाट तक आए। घाट पर रैंप ठीक नहीं होने पर अधिकारियों को उसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। इसके बाद गंगा में खड़ी अलकनंदा क्रूज पर पहुंचे। क्रूज से ललिता घाट पहुंचे। यहां से विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश किया। वहां हो रहे निर्माण के बारे में जानकारी ली और निरीक्षण करते हुए विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश किया। माना जा रहा है कि सीएम योगी ही पीएम मोदी के कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे। योगी के आगमन को देखते हुए आज सुबह लखनऊ से अधिकारियों का दस्ता भी वाराणसी पहुंच गया। अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने पहुंचते ही सारनाथ से लेकर गंगा घाटों तक का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री गोरखपुर से दोपहर ढाई बजे हेलीकॉफ्टर से सीधे खजुरी स्थित पीएम मोदी के कार्यक्रमस्थल पर बने हेलीपैड पर पहुंचे। यहां अधिकारियों और भाजपा के नेताओं ने उनकी अगवानी की। खजुरी में प्रधानमंत्री की सभा होनी है। इस सभा में करीब दस हजार लोगों को बुलाने का कार्यक्रम रखा गया है। यही से प्रधानमंत्री काशी और पूर्वांचल को कई सौगातें देंगे।